Hakik Mala With Krishna Locket
Hakik Mala With Krishna Locket
- Free Shipping
- 7 Days Return Policy
- Cash On Delivery Available
काला हकीक धारण करने के फायदे
रत्न शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति काला हकीक धारण करता है उसे शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है, वह बुरी नजर से बचता है. साथ ही उसका रक्त परिसंचरण नियंत्रित रहता है. जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत होती है, उन्हें भी काला हकीक धारण करने की सलाह दी जाती है
1. व्यापार में वृद्धि हेतु उपाय- ऐसा माना जाता है, कि मां लक्ष्मी के मंत्रों उच्चायुक्त हकीक स्टोन को शुक्रवार के दिन यदि विधिवत तरीके से व्यापार स्थल पर रखा जाए तो व्यापार में बहुत अधिक वृद्धि होने लगती है। इसके साथ साथ कर्ज संबंधित समस्या का भी समाधान होता हैl आय के नवीनतम शोध बनते हैं। इसके साथ-साथ यदि उस स्थल पर किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा रहती है, तो भी यह कारगर सिद्ध होता है, तथा व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करवाता है lमां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हो आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे अच्छी होने लगती हैl बहुत से लोगों के द्वारा हकीक को प्रतिष्ठित कर तिजोरी एवं पूजा स्थल में भी रखा जाता है। इससे भी कभी उनके जीवन में अचानक आने वाली आर्थिक संकट नहीं आती है। यदि कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न भी हो जाती है, तो वह बहुत ही अल्प होती है।
2.हकीक की माला का प्रयोग शिवजी के मंत्रों को अभिमंत्रित करने के लिए किया जाता है, ऐसा माना जाता है, कि हकीक के पत्थर से यदि इनके मंत्र जाप आ जाए तो शिव जी की कृपा जल्द ही प्राप्त होती है, एवं मंत्र पूरी तरह से सिद्ध हो जाता है। इसके साथ-साथ बाबा भैरव तथा मां काली के मंत्रों का भी जब इस माला के प्रयोग से किया जाता है। राहु ,केतु तथा शनि ग्रह के मंत्र का भी जाप हकीक माला से किया जाता है।
3. शत्रु बाधा में भी यह माला बहुत प्रभावशाली होता है। इसके साथ साथ शत्रु विजय प्राप्त करने में भी यह बहुत बड़ी भूमिका निभाता हैl यदि कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष शत्रु से बहुत अधिक कर परेशान है और उसके शत्रुओं के द्वारा ऐसे दैनिक जीवन में तो घात पहुंचाएं ही जा रहे हैंl इसके साथ-साथ यदि शत्रुओं के द्वारा किसी भी प्रकार का तंत्र मंत्र टोना टोटका का प्रयोग भी किया जा रहा है, तो उन सभी को यह बेअसर करने की क्षमता रखता है।
काले हकीक के एक पत्थर लेकर जातक के सिर से लेकर पांव तक 21 बार क्लॉक वाइज तथा 7 बार एंटी क्लॉक वाइज घुमा कर बाबा भैरव का मंत्र या मां बगलामुखी के मंत्र जब ते हुए ऐसा करें उसके पश्चात( यह क्रिया शनिवार के संध्या को ही करनी है, खुद पर से पत्थर को घुमाने से पूर्व कम से कम 108 मंत्र का जब अवश्य करें तथा उस पत्थर पर फूंक मारे) शनिवार की संध्या को किसी चौराहे या तीराहै के बीचो बीच रखकर घर वापस आ जाएl भूलकर भी पलट कर पीछे ना देखें तथा पत्थर रखते वक्त अपने दुश्मनों से पीछा छूट जाए, ऐसी कामना करते हुए पत्थर को रखेंl घर आकर यदि संभव हो तो स्नान कर ले या पानी के छींटे अवश्य मारे। यदि चौराहा या तिराहा नहीं मिल रहा है, तो किसी सुनसान स्थान पर आप इसे गार भी सकते हैं।
4. परीक्षा में सफलता हेतु- कोई भी विद्यार्थी जो पढ़ने में बहुत कमजोर है, या आलस्य एवं सुस्ती जैसा समस्या से ग्रसित है, या फिर भूलने की समस्या से ग्रसित है, या एकाग्रता की कमी है, ऐसी स्थिति में यह माला बहुत ही प्रभावशाली सिद्ध हो सकता हैl माला को अच्छे से गंगाजल से धूल कर मां मातंगी के मंत्रों का सुबह शाम जब उसी माला से किया जाए तथा बच्चा जहां पड़ता है, उस माला को वही टांगा जाए तो आपको चमत्कारिक रूप से परिवर्तन देखने को मिल सकता है। बच्चा पूरी तरह से अपने पढ़ाई की ओर केंद्रित रहता हैl इसके साथ-साथ परीक्षा में भी उसे अप्रतिम सफलता प्राप्त होती हैl यदि काले हकीक की माला भी बच्चे को धारण करवाई जाए विधिवत तरीके से तब भी इसके लाभ आश्चर्यजनक प्राप्त हो सकते हैं।
5. शारीरिक रूप से कमजोर या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए यह बहुत लाभदाई होता है। उपयोगकर्ता को यह शारीरिक रूप से बलिष्ट बनाता है। इसके साथ-साथ मानसिक क्रियाकलापों को तेज कर देता है, तथा मानसिक स्थिति को मजबूत बनाता है, जो जातक अवसाद जैसी स्थिति में है, या अनिद्रा डरावने सपने आना या चिड़चिड़ा हट या किसी तरह की मानसिक परेशानी में है, तो उनके द्वारा यदि इसे विधिवत तरीके से धारण किया गया तब भी उन्हें अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।